Top Five Business Ideas For 2024

मैं पांच बिजनेस आइडिया शेयर करने जा रहा हूं जिसको आप सीख सकते हैं , और उसे स्टार्ट कर सकते हैं । जो 2024 में आपके Career लिए एक सही डिसीजन हो सकती है।

01. Content Writer

जैसे-जैसे इंटरनेट की सुविधा गांव में पहुंच रही है वैसे-वैसे इंटरनेट यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है और वे सभी यूजर्स किसी न किसी सोशल मीडिया पर अपना समय व्यक्त कर रहे हैं । सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो को देख रहे हैं और जैसे-जैसे वीडियो की डिमांड बढ़ रही है वैसे-वैसे कंटेंट क्रिएटर भी बना रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर को किसी भी वीडियो को शूट करने से पहले उन्हें एक स्क्रिप्ट की जरूरत होती है For Example आपने अक्सर फिल्म देखते होंगे तो उस फिल्म को बनाने से पहले एक स्क्रिप्ट लिखना होता है उस स्क्रिप्ट में काफी सारी चीज रहती है For Example उसमें गाने रहते हैं , उसमें डायलॉग रहते हैं , उसमें कहानी रहती है। उसी प्रकार यूट्यूब पर भी जो कंटेंट क्रिएटर है यू कहे तो फेसबुक पर जो कंटेंट क्रिएटर है उन सबको भी स्क्रिप्ट की जरूरत होती है तो यदि आप लिखने में माहिर है तो आप स्क्रिप्ट लिख सकते हैं।आपको जिस भी क्षेत्र में इंटरेस्ट है और उसे आप लिखिए और उसके बाद आप युटयुबर्स से से Contact कर सकते हैं। 

और उन्हें आप अपना स्क्रिप्ट प्रोवाइड कर सकते हैं और उसके आप कुछ चार्ज कर सकते हैं आप उनसे  पैसे ले सकते हैं जैसे-जैसे आप अधिक से अधिक युटयुबर्स को जानेंगे वैसे-वैसे आप एक अपना टीम बना सकते हैं जिसमें एक से 10 लोग रख सकते हैं जैसे-जैसे और लोगों की जरूरत पड़े तो आप 10 से 50 लोग रख सकते हैं और उन सब से आप स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं और उन सब को सैलरी बेसिस पर महीने बेसिस पर कुछ अमाउंट दे सकते हैं और उसके बाद आप उस स्क्रिप्ट को युटयुबर्स को प्रोवाइड कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप अधिक से अधिक स्क्रिप्ट लिखेंगे और अधिक से अधिक Youtuber से कंटेंट करेंगे और इस छोटे से बिजनेस आइडिया को आप एक बड़े से बिजनेस में आप इसे बदल सकते हैं।

02. Video Editor

जैसे-जैसे इंटरनेट की सुविधा गांव में पहुंच रही है वैसे-वैसे इंटरनेट यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है और वे सभी यूजर्स किसी न किसी सोशल मीडिया पर अपना समय व्यक्त कर रहे हैं । सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो को देख रहे हैं और जैसे-जैसे वीडियो की डिमांड बढ़ रही है वैसे-वैसे कंटेंट क्रिएटर भी बना रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर को किसी भी वीडियो को शूट करने के बाद उसे एडिट करनी होती है यदि आपका इंटरेस्ट वीडियो एडिटिंग में है तो आप उनके लिए वीडियो एडिटर बन सकते हैं और उसके बाद जैसे-जैसे वीडियो एडिटिंग की डिमांड्स बढ़ेगी वैसे-वैसे आप एक अपना टीम बना सकते हैं शुरुआती में आप 1 – 10 लोग को रखेंगे फिर उसके बाद 10 – 50 लोगों को रखेंगे और आप कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक कंटेंट क्रिएटर से आप अपना रिलेशन बिल्ड करें जिससे क्या होगा कि आप उन सभी की जो भी एडिटिंग की जरूरत होगी उसे आप पूरा करेंगे। आप और आपकी टीम मिलकर उनके लिए वीडियो एडिटिंग करेंगे 

और इस छोटे से बिजनेस आइडिया को आप एक बड़े से बिजनेस आइडिया में कन्वर्ट कर सकते हैं।

03. Facebook & Google Ads Expert

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी की विकास हो रही है , जैसे-जैसे लोगों को टेक्नोलॉजी से जुड़ने में आसान लग रहा है और उनकी ज़रूरतें कुछ सैकड़ो में पूरी हो जा रही है जैसे कि पहले क्या होता था कि जब भी किसी भी विद्यार्थी को पढ़ाई करनी होती थी तो उसे बड़े शहरों में जाना होता था उनका घर गांव में रहता था तो पर अभी ऐसा हो रहा है कि काफी सारे ऐसे हाइटेक इंस्टीट्यूट है जो की ऑनलाइन के माध्यम से उन्हें पढ़  रहे हैं तो यदि आप गूगल एड्स और फेसबुक एड्स के आप एक्सपर्ट हैं तो आप उन कोचिंग संस्थानों के लिए आप एडवर्टाइजमेंट रन कर सकते हैं आप उनके लिए बेस्ट क्वालिटी के ऐड रन कर सकते हैं और इस छोटे से बिजनेस को आप एक बड़े से बिजनेस में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं इसके बारे में प्रकाश डालते हैं 

देखिए सबसे पहले तो आप किसी एक कोचिंग संस्था के लिए आपका काम करेंगे और जैसे-जैसे आप इन कोचिंग संस्थानों को अच्छी रिजल्ट देने लगेंगे वैसे-वैसे आप एक से अधिक कोचिंग संस्थानों को जोड़ेंगे और फिर उनके लिए आप एक टीम बनाएंगे जिसमें आप शुरुआती में 1 से 10 लोगों को रख सकते हैं और फिर उसके बाद आप एक से अधिक कोचिंग संस्थानों के लिए आप मार्केटिंग करेंगे आप उनके लिए एडवर्टाइजमेंट रन करेंगे । 

और आप इस छोटे से बिजनेस आइडिया को एक बड़े लेवल पर एक एजेंसी की तरह आप इसे शुरुआत कर सकते हैं।

04. Management Expert

यदि आप एक मैनेजमेंट एक्सपर्ट है या फिर आप मैनेजमेंट एक्सपर्ट नहीं भी है पर आपको इस चीज में रुचि है तो आप मैनेजमेंट सीख सकते हैं और मैनेजमेंट सीखने के बाद आप किसी कोचिंग संस्था के लिए काम कर सकते हैं आप किसी स्कूल के लिए काम कर सकते हैं यहां तक की आजकल कंटेंट क्रिएटर को भी मैनेजमेंट की जरूरत पड़ रही है अब डिपेंड यह करता है कि आप किस कंटेंट क्रिएटर के साथ आप काम करना पसंद करते हैं उन सबको मैनेज करने के लिए आप काम कर सकते हैं और यह भी एक बहुत बड़ी बिजनेस आइडिया है जिसे आप करना चाहे तो आप इसे शुरुआत कर सकते हैं आप शुरुआत में एक कंटेंट क्रिएटर को मैनेज करेंगे फिर उसके बाद धीरे-धीरे एक से अधिक कंटेंट क्रिएटर को आप मैनेज करना स्टार्ट कर देंगे।

05. Influencer Marketing

यदि आपको बातें करना बहुत अच्छे लगते हैं आप लोगों से अच्छी तरह से बात करते हैं उनको अपने बातों में उन्हें आप मनमोहित कर लेते हैं तो आपके लिए या करियर ऑप्शन बहुत ही अच्छा है इन्फ्लेशन मार्केटिंग देखिए इसमें आपको क्या करना होता है कि यह कंटेंट क्रिएटर को एक ब्रांड से कनेक्ट करना होता है For Example यदि एक ब्रांड है उसने एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है या फिर ऑलरेडी उसने प्रोडक्ट को लांच कर चुका है बट उसे मार्केटिंग करना है उससे उसका प्रचार करना है तो प्रचार करने के लिए कंटेंट क्रिएटर को सर्च करेगा एक्टर्स को सर्च करेगा उन सबके बीच में आप आ सकते हैं और उन दोनों को मिला सकते हैं और उसे बीच में आप क्रिएटर से आप 10% – 20% का कमीशन चार्ज कर सकते हैं। सो इससे एक कंटेंट क्रिएटर का भी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा और एक बिजनेस का भी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।

 तो इनफॉरमेशन मार्केटिंग की एजेंसी शुरुआत कर सकते हैं।

.